
सरगुजा पुलिस की नशे के विरूध अभियान “नवा बिहान’ के तहत मिली एक और बड़ी सफलता 03 आरोपी गिरफ्तार।
सरगुजा पुलिस की नशे के विरूध अभियान “नवा बिहान’ के तहत मिली एक और बड़ी सफलता 03 आरोपी गिरफ्तार।
थाना कोतवाली द्वारा 321.840 लीटर (32 पेटी) अवैध अंग्रेजी शराब कुल कीमती 156600.00 रू के खेप को पकड़ने मे मिली सफलता।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही ।
आरोपियो द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब को सिंगरौली मध्यप्रदेश से लाकर जिले मे खपाने की थी योजना।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे सरगुजा जिले मे नशा उन्मूलन के तहत विशेष अभियान “नवाविहान” चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के द्वारा “नवाबिहान” अभियान के तहत नशे पर कड़े नियंत्रण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग को मुखबीर से सुचना मिली कि एक इन्नोवा वाहन मे अवैध अंग्रेजी शराब भरकर सिंगरौली मध्यप्रदेश शराब भट्टी से लाकर जिले मे खपाने हेतु लाया जा रहा है, जो तत्काल पुलिस टीम के द्वारा प्रतापपुर नाके मे घेराबंदी कर संदिग्ध इन्नोवा वाहन क्र. CG -10- S- 2010 को रुकवाकर गवाहों की उपस्थिति मे वाहन की तलाशी ली गई जो इन्नोवा वाहन के ड्राइवार आरोपी राकेश कुमार साकिन ठनगन पारा के कब्जे से अलग अलग कंपनियों के अवैध अंग्रेजी शराब एवं बियर कुल 321.840 लीटर (32 पेटी), कुल कीमती करीब 156600.00 रूपये का जप्त किया गया है, आरोपी द्वारा पूछताछ मे बताया गया की उक्त अवैध शराब राजनारायण जायसवाल साकिन लखनपुर की मध्यप्रदेश स्थित शराब भट्टी से ला रहा है जो आरोपी राजनारायण जायसवाल के लिए 12 पेटी शराब एवं एक अन्य विक्रेता संतु गुप्ता साकिन सीतापुर के द्वारा मैनपाट मे बिक्री के लिए 20 पेटी अवैध शराब लाना बताया जो प्रकरण के तीनो आरोपियों के विरुद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन मे सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरूद्ध अभियान “नवाबिहान” चलाकार सरगुजा जिले को नशा मुक्त बनाने की संकल्पना को साकार किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग,प्र. आर. धर्मेंद्र श्रीवास्तव, आर. जयदीप सिंह, रुपेश महंत, लालभुवन, प्रदीप सिंह एवं पुलिस टीम शामिल रही।