
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर
नहाने गए बालक की जल समाधि परिजनों मे कोहराम
नहाने गए बालक की जल समाधि परिजनों मे कोहराम
गोपाल सिंह विद्रोही सूरजपुर।- सूरजपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पीढ़ा निवासी हिमाचल राजवाड़े पिता लोकेश्वर उम्र 10 वर्ष बीते 4 जून को ग्राम पीढ़ा बांध में नहाने गया था और नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से पानी में डुबने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। वहीं दूसरे मामले में रविवार को ठाकुरपुर थाना गांधीनगर निवासी विवेक कुजूर पिता झब्बू कुजूर उम्र 15 वर्ष की जयनगर थाना क्षेत्र के केनापारा स्थित पोखरी में नहाने के दौरान पानी में डुबने से उसकी मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने रेसक्यू कर शव को पोखरी से निकाला है। दोनों मामलों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।







