
चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में डी ए वी विश्रामपुर के विद्यार्थी पुरस्कृत
चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में डी ए वी विश्रामपुर के विद्यार्थी पुरस्कृत
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ विश्रामपुर – एस ई सी एल विश्रामपुर क्षेत्र के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 16 जून से 30 जून 2024 के अंतर्गत 28 जून को डी ए वी पब्लिक स्कूल विश्रामपुर में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कक्षा छठवीं से आठवीं, कक्षा नवमीं और दसवीं, कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं इन तीन समूह में आयोजित उक्त प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के समापन पर एस. ई. सी. एल. बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय तिवारी जी एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं से आठवीं समूह के अंतर्गत प्रथम आयुषी कंगाली सातवीं अ, द्वितीय पलक रौतेला, सातवीं अ, तृतीय कनक कुर्रे, सातवीं ब एवं सांत्वना पुरस्कार आशी दुबे, सातवीं ब, कक्षा नवमी से दसवीं समूह के अंतर्गत प्रथम शांभवी यादव, नवमी ब, द्वितीय आरुषि सिंह, दसवीं ब, तृतीय जायना खान, दसवीं अ, एवं सांत्वना पुरस्कार आयुषी मित्तल, नवमी स, कक्षा ग्यारहवीं से बारहवीं समूह के अंतर्गत प्रथम राशि विश्वकर्मा, ग्यारहवीं अ, द्वितीय आस्था सिंह, ग्यारहवीं ब, तृतीय कुशाग्र सरकार, ग्यारहवीं अ, एवं सांत्वना पुरस्कार सिया अग्रवाल, ग्यारहवीं अ, तथा निबंध प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं से आठवीं समूह के अंतर्गत प्रथम रिशिता कुर्रे, सातवीं अ, द्वितीय अदिति खाखा, आठवीं ब, तृतीय विनायक मिश्रा, छठवी स, एवं सांत्वना पुरस्कार शिवांगी गिरी, आठवीं ब, कक्षा नवमी से दसवीं समूह के अंतर्गत प्रथम अरीना रुखसार, दसवीं स, द्वितीय सौम्या यादव, नवमी स, तृतीय रौनक सैनी, दसवीं अ एवं सांत्वना पुरस्कार प्रीति रजवाड़े, दसवीं अ कक्षा ग्यारहवीं से बारहवीं समूह के अंतर्गत प्रथम मैथिली मिश्रा, ग्यारहवीं स, द्वितीय आस्था सिंह, ग्यारहवीं ब, तृतीय प्रियांशी रौतेला, बारहवीं ब एवं सांत्वना पुरस्कार मानसी देवांगन, ग्यारहवीं ब ने प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिताओं के निर्णायकों प्रतियोगिताओं श्रीमती शोभा नामदेव, श्रीमती रूबी कुर्रे , श्रीमती एन एम पटेल व श्रीमती नमिता गार्गी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्राचार्य एच .के. पाठक जी सहित ने चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं की। उन्होंने कहा कि हार जीत की परवाह किए बिना किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना सबसे बड़ी बात होती है। कड़ी मेहनत , जुझारू प्रवृत्ति और सही दिशा में सार्थक प्रयास से किसी भी प्रतियोगिता में मनचाही कामयाबी अर्जित की जा सकती है विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एस. ई. सी. एल. बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।