राज्यस्वास्थ्य

कोरोना वायरस यूपी के BJP विधायक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव का निधन 

कोरोना वायरस यूपी के BJP विधायक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव का निधन 

कोरोना वायरस यूपी के BJP विधायक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव का निधन   सुरेश चंद्र पिछले कोरोना से ग्रसित होने के बाद से अस्पातल में भर्ती थे हर दिन के साथ देश में कोरोना की लहर तेज होती जा रही है. लाखों लोग हर रोज कोरोना का शिकार हो रहे हैं. यूपी के हालात भी बदतर हो गए हैं. कोरोना वायरस पूरी तरह से आउट ऑफ कंट्रोल नजर आ रहा है. कोरोना वायरस के चलते यूपी के बीजेपी विधायक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव का निधन हो गया. सुरेश चंद्र पिछले कोरोना से ग्रसित होने के बाद से अस्पातल में भर्ती थे. पिछले कई दिनों से वे वेंटिलेटर के सपोर्ट पर थे. कोरोना वायरस से अब तक राज्य सरकार के दो विधायक अपनी जान गंवा चुके हैं. सुरेश चंद्र श्रीवास्तव से पहले औरेया से पार्टी विधायक रमेश दिवाकर की कोविड से मौत हो गई थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके सुरेश चंद्र श्रीवास्तव की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. Also Read – लापरवाही: अस्पताल में 2 दिन पहले हुई कोरोना मरीज की मौत, परिवार वालों को मुर्दाघर में मिला शव अपने ट्वीट में रक्षा मंत्री ने लिखा- लखनऊ शहर से विधायक एवं उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री सुरेश श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार मिला. उन्होंने लिखा यह खबर बेहद दुख और दर्द पहुंचाने वाली है. जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी सादगी, सरलता और उनकी कर्मठता अपने आप में एक मिसाल थी. उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ। ॐ शान्ति! Also Read – विश्व स्वास्थ्य संगठन के बयान ने सभी को डराया, कहा- भारत में संक्रमण को रोकना मुश्किल 24 घंटे के अंदर 2 विधायकों की मौत जानकारी के अनुसार सुरेश चंद्र सात दिनों से वेंटिलेटर के सपोर्ट पर थे. बताया जा रहा है कि विधायक की पत्नी और उनके बेटे की भी तबियत खराब है और उन दोनों लखनऊ PGI में इलाज चल रहा है. बता दें कि सुरेश चंद्र श्रीवास्तव लखनऊ की पश्चिमी सीट से पांच बार विधायक रह चुके थे. राज्य सरकार के लिए यह बड़ा झटका है. सरकार ने 24 घंटे के अंदर अपने दो विधायक खो दिए. 

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e
News Desk

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!