
महिला कांग्रेस ने स्मृति ईरानी का किया पुतला दहन
स्मृति ईरानी सोनिया गांधी विवाद
महिला कांग्रेस ने स्मृति ईरानी का किया पुतला दहन
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -जिला महिला कांग्रेस ने आज बस स्टैंड पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन किया।
जानकारी के अनुसार महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शहरी दीप्ती सवाई एवं ग्रामीण अध्यक्ष आनंद कुमार के नेतृत्व में विश्रामपुर स्थित बस स्टैंड पर कपड़ा एवम् महिला बाल विकास विभाग के केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन किया गया और केंद्र सरकार से मंत्री मंडल से बर्खास्त करने की मांग की। कल संसद सत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी को स्मृति ईरानी ने आक्रोस मे अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्र टिप्पणी की जबकि बात पूर्व केंद्रीय मंत्री अधीर रंजन चौधरी और नव निर्वाचित महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू के संबंध में थी जबकि अधीर रंजन चौधरी अपने वक्तव्य को वापस लेते हुए माफी मांग चुका था किंतु बात को बतंगड़ बनाते हुए स्मृति ईरानी ने बार बार और जोर जोर से अधीर रंजन सहित सोनिया जी को माफी मांगने के लिए कह रही थी इस बीच सोनिया जी ने भाजपा सांसदों के बीच जाकर अधीर रंजन चौधरी के माफी जैसे शब्दों को भाजपा संसदो के बीच बता रही थी इस बीच स्मृति ईरानी आवेश में अशोभनीय शब्दों का प्रयोग करते हुए जलील किया गया जिसे कांग्रेस पार्टी विरोध करती है और उनको केंद्र सरकार से बर्खास्त करने की मांग करती है। इसी मसले को लेकर आज सूरजपुर महिला कांग्रेस शहरी अध्यक्ष दीप्ती स्वाई एवं ग्रामीण अध्यक्ष आनंद कुमार के नेतृत्व में विश्रामपुर स्थित बस स्टैंड में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन कर विरोध में नारेबाजी की गई । इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दुर्गा शंकर दीक्षित, नरेंद्र जैन, विकास सिंह सहित महिला कांग्रेस की चंदा श्री, वीणा शर्मा गीता पुरी, किरण पटेल, रश्मि शर्मा, रंजू चौबे, सोनिया सोढ़ी, मालती तिग्गा, उर्मिला करकेटा, मुमताज बेगम, आरती देवी, अफसाना, मानमती, लक्ष्मी देवी आदि सहित काफी संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल रहे।