 
						
		ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
		
	
	
मेरी एकेडमी में उत्पन्न हो रहा सुरक्षा संबंधी खतरा: पी टी उषा
मेरी एकेडमी में उत्पन्न हो रहा सुरक्षा संबंधी खतरा: पी टी उषा
तिरुवनंतपुरम/नयी दिल्ली, महान एथलीट और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पी टी उषा शनिवार को मीडिया के सामने यह आरोप लगाते हुए रो पड़ीं कि कोझिकोड जिले में उनके एकेडमी परिसर में अवैध निर्माण किया जा रहा है और अजनबी लोग इसमें घुस रहे हैं तथा इससे सुरक्षा संबंधी खतरा पैदा हो रहा है।.
उन्होंने नयी दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स के खिलाड़ी कुछ समय से इस तरह के उत्पीड़न और सुरक्षा संबंधी मुद्दों का सामना कर रहे हैं तथा यह उनके राज्यसभा सदस्य बनने के बाद तेज हो गया है।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









