
आज दिनांक 22/04/2021 को छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज द्वारा अपराध पंजीबद्ध कराया गया छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला बस्तर द्वारा गत दिवस समाज के प्रमुख एवं पूर्व मंत्री केदार कश्यप व अन्य सम्मानीय समाज प्रमुख के ऊपर देश पूर्ण भावना से ग्रसित होकर योगेंद्र पांडे उपसरपंच परचनपाल विकासखंड बकावंड द्वारा अपशब्द एवं गंदा गाली के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित किया गया इसके द्वारा उत्पीड़न अपराधिक निवारण 1989 जिसके विरुद्ध अपराधिक मामला विशेष अनुसूचित जाति जनजाति पुलिस थाना जगदलपुर में कार्रवाई हेतु शिकायत दर्ज की गई छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज इस घटना से आक्रोश है त्वरित उत्पीड़न अपराध दर्ज कर अपराधी को दंडित कर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की गई है।
बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट….