
आगामी त्योहारों की चाक-चौबंद सुरक्षा एवं अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा ली गई क्राइम मीटिंग।
आगामी त्योहारों की चाक-चौबंद सुरक्षा एवं अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा ली गई क्राइम मीटिंग।
शीघ्र लंबित अपराधो का निकाल एवं प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु दिए गए दिशा निर्देश।
गंभीर अपराधों का खुलासा करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।
क्राइम मीटिंग के दौरान जिले के समस्त थाना/ चौकी प्रभारी एवं कार्यालय स्टॉप, एवं नवा बिहान की टीम उपस्थित रही।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा. पु. से.) के द्वारा आज दिनांक 31/8/22 को पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर मे जिले के सभी थाना /चौकी प्रभारियों की मीटिंग ली गई, मीटिंग मे थानावर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पुराने प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने, गुम इंसान, मर्ग, शिकायत निकाल, के सम्बन्ध मे त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, एवं प्रगति रिपोर्ट कार्यालय समय पर प्रस्तुत करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा गणेश पूजा पंडाल की जानकारी ली गई, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कड़े इंतजाम करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, मूर्ति विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की जनहानि न हो इसलिए प्रत्येक विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यस्था एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु रूट तैयार करने हेतु निर्देश दिए गए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जिले में डीजे तय मानक के अंतर्गत बजाने एवं समय का विशेष ध्यान रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, नियमों का पालन न करने पर आयोजकों को चेतावनी देने एवं सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जिले में अपराधों के त्वरित निराकरण एवं गंभीर अपराधों का खुलासा करने में सक्रिय होकर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की सराहना करते हुए प्रशस्ती-पत्र द्वारा सम्मानित किया गया एवं भविष्य में भी लगातार बेहतर पुलिसिंग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
क्राइम मीटिंग मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला,,नगर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. पैकरा,उप पुलिस अधीक्षक एम. आर. कश्यप, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत देवांगन, थाना प्रभारी अंबिकापुर श्री रुपेश नारंग, गांधीनगर थाना प्रभारी श्री कलीम खान, स्टेनो श्री फबियानुस तिर्की ,रीडर श्री अजीत मिश्रा एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन स्टाप शामिल रहे।










