
एक्ट्रेस Shehnaaz Gill सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद बेहद टूट गई थीं, और वह अभी भी उस दुख से उबर नहीं पाई हैं. उन्हें सिद्धार्थ की याद सताती रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने शादी को लेकर कई बातें कहीं
एक्ट्रेस Shehnaaz Gill सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद बेहद टूट गई थीं, और वह अभी भी उस दुख से उबर नहीं पाई हैं. उन्हें सिद्धार्थ की याद सताती रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने शादी को लेकर कई बातें कहीं और यह भी साफ कर दिया है कि शादी से अब उनका विश्वास उठ चुका है।Shehnaaz Gill इन दिनों अपने टॉक शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके शो के लेटेस्ट एपिसोड में फेमस यूट्यूबर भुवन बाम बतौर गेस्ट नजर आए, जिनसे बातचीत के दौरान उन्होंने शादी पर बात की. इस दौरान उन्होंने शादी से जुड़ी कई बातें कही और कहा कि अब उन्हें शादी जैसी चीजों पर विश्वास नहीं रहा।अपने शो के लेटेस्ट एपिसोड में Shehnaaz Gill ने अपनी शादी को लेकर बात करते हुए कहा कि अभी वह बहुत काम करना चाहती हैं, ताकि उनके पास कुछ सेविंग्स हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि शादी जैसी चीजों में अब उन्हें विश्वास नहीं रहा।एक्ट्रेस ने कहा, ”लाइफ में तुम्हें नहीं पता ना कि तुम्हारा फ्यूचर क्या है. तुम्हें हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए. अभी मेरे पास कुछ चीजें हैं करने के लिए तो मैं कर रही हूं. आगे जाके मैं काम करने की पूरी कोशिश करूंगी और अगर मुझे काम नहीं मिला, तो कम से कम मेरे पास इतनी सेविंग तो होनी चाहिए कि मैं भविष्य में पैसों के लिए किसी के आगे हाथ न फैलाऊं. कहीं, उस चक्कर में मुझे शादी ना कर लेनी पड़े. मुझे शादी वगैरह में विश्वास नहीं अब. मुझे लाइफ में अभी बहुत आगे जाना है. मेरा ये नहीं कि मैं पैसे उड़ाऊं. मैं सेव करना चाहती हूं.”Shehnaaz Gill की बात से समझ आ गया है कि सिद्धार्थ के जाने के बाद उनके जीवन में अभी कोई भी नहीं है और वह शादी को लेकर बिल्कुल भी तैयार नहीं है. वह अपनी लाइफ में आगे कुछ करना चाहती हैं. अपने करियर को ही आगे बढ़ाना चाहती हैं. देखने की बात यह है कि Shehnaaz Gill कभी सदमे से उबर पाती है और अपनी लाइफ में आगे बढ़ती है।