
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
यात्रा दस्तावेज संबंधित मुददों के कारण वियतनाम की उड़ान से चूके झिंगन, चिंगलेनसाना
यात्रा दस्तावेज संबंधित मुददों के कारण वियतनाम की उड़ान से चूके झिंगन, चिंगलेनसाना
कोलकाता, 21 सितंबर/ भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर संदेश झिंगन और चिंगलेनसाना सिंह यात्रा दस्तावेजों से संबंधित मुद्दों के कारण वियतनाम की उड़ान से चूक गये जहां दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच आयोजित किये जा रहे हैं। .
इन दोनों को छोड़कर सुनील छेत्री की अगुआई वाली भारतीय टीम मंगलवार रात को कोलकाता से वियतनाम के लिये रवाना हुई जिसमें मुख्य कोच इगोर स्टिमक और अन्य सहयोगी स्टाफ भी शामिल थे।