
अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी रा,उच्च, विद्यालय सुरसांग, शिक्षा जिवन का एक कुंजी है :- प्रधान हांसदा
अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी रा,उच्च, विद्यालय सुरसांग, शिक्षा जिवन का एक कुंजी है :- प्रधान हांसदा
गुमला// गुमला जिला रायडीह प्रखण्ड अन्तर्गत राजकृत उच्च विद्यालय सुरसांग में दिनांक, 06/12/2024,दिन शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी की बैठक समिति के अध्यक्ष श्री मति सुनिता देवी की अध्यक्षता में विद्यालय परिषर में सम्पन्न हुवी,
इस बैठक में मुख्य अतिथी प्रधान हांसदा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रायडीह उपस्थित थे, उन्होंने सभा को संबोधित करते हुवे कहा की शिक्षा ही एक ऐसा सम्पति है जो राजा के द्वारा हरन हो सकता है न चोरों के द्वारा चोरी की जा सकती है, शिक्षा ही एक अनमोल रत्न है जो जिवन का एक कुंजी है, मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सहः प्रधानाध्यापक हाईजन आवर बाड़ा, सहायक शिक्षक, श्रीमति निलम बाड़ा, विनोद साहु, छवीलाल सिंह, शुरेस कुमार, रविशंकर, साथी विद्यालय में कार्यरत 17, शिक्षक एवं सेवा निवृत्त चपरासी जैनुल खान, तथा सैकड़ो के संख्या में अभिभावक गण उपस्थित हुए, वहीं जानकारी देते हुवे प्रधानाध्यापक बाड़ा ने कहा की अभी जिन छात्र छात्राओं का परिक्षा होना है उनका उपस्थित कमसे कम 75, प्रतिशत होना जरुरी है, कम होने पर बच्चों को परिक्षा देने से बंचित किया जाएगा, उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे पास मात्र 8,00, घंटे बच्चे रहते हैं बाकी 16,00, घंटे अपने परिवार के बिच में रहते हैं उनका गार्जियन को भी ध्यान देना है बच्चा पढ़ रहा है अथवा नहीं, साथी अभी बच्चों का अपार कार्ड बन रहा है,और बच्चे का हर जन्म दिन पर एक पेड़ लगवाना जरुरी है केक काटकर जन्म दिन मानाना एक अलग विषय रहा है।
ईस बैठक में छात्र छात्राओं का गार्जियन सैकड़ो के संख्या में अशोक सिंह, शोभित सिंह, मंगलनाथ सिंह, रामदेव सिंह, यशोदा देवी,कौशल्या देवी तथा अन्य लोग उपस्थित थे।