
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़विश्व
अमेरिका में सिख परिवार का अपहरण : चार लोग अब भी लापता, संदिग्ध हिरासत में
अमेरिका में सिख परिवार का अपहरण : चार लोग अब भी लापता, संदिग्ध हिरासत में
लॉस एंजिलिस, पांच अक्टूबर/ अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में 8 महीने के बच्चे सहित चार सदस्यीय सिख परिवार के अपहरण में ‘संदिग्ध’ माने जाने वाले 48 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उसकी हालत गंभीर है। अधिकारियों ने कहा, पीड़ित अब भी लापता हैं।.
मूल रूप से पंजाब के होशियारपुर के हरसी पिंड का रहने वाले परिवार का सोमवार को मर्स्ड काउंटी में अपहरण कर लिया गया था। .