
साजा पुलिस ने चोरी के प्रकरण दर्ज करने के तीन घंटे के भीतर ही चोरी के सामानों सहित चोर को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – प्रार्थी दिनेश साहू उम्र 33 साल साकिन बोड थाना साजा जिला बेमेतरा ने 29 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराया कि कजरा रोड खेत के प्लाट में बोर कराया हूँ, जिसमे 5 HP का सबमर्सिबल मोटर पंप लगा हैं, जिसे चालू करने के लिये बोर्ड में मेन स्वीच स्टार्टर आटो तथा थ्री फेस कटआउट लगा हैं, 27 अगस्त शाम से 28 अगस्त के सुबह के मध्य खेत में लगे मोटर पंप के बोर्ड में लगे मेन स्वीच स्टार्टर आटो तथा थ्री फेस कटआउट सभी को बोर्ड सहित कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं, जिसका कीमत 4 हजार रुपये हैं तथा मेरे खेत से लगा बेदराम साहू, कलाराम साहू एवं राजकुमार तुरकाने के खेत में लगे बोर्ड में मेन स्वीच स्टार्टर आटो तथा थ्री फेस कटआउट बोर्ड को भी चोरी कर ले गया हैं, जिसकी कीमत 4-4 हजार रुपये कुल जुमला 16 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने आरोपी पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी साजा निरी. मुकेश यादव को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया। प्रकरण में विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान आरोपी राकेश साहू पिता अशोक साहू उम्र 30 साल ग्राम बोड को उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गये खेत में लगे सबमर्सिबल पंप के 4 नग मेन स्वीच, 4 नग स्टार्टर, 4 नग आटो तथा 4 नग ग्रीफ, 4 नग बोर्ड जिसकी अलग अलग कीमत 4-4 हजार रूपये, कुल 16 हजार रूपये को बरामद किया गया। आरोपी राकेश साहू पिता अशोक साहू उम्र 30 साल साकिन बोड थाना साजा जिला बेमेतरा को आज 29 अगस्त को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव, सहायक उप निरीक्षक भानुप्रताप पटेल, प्रधान आरक्षक गौरी शंकर शर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।