
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
जोखिम से बचने के लिए रियल्टी एस्टेट क्षेत्र में आवश्यक तकनीकी कदमों की बढ़ रही मांग: रिपोर्ट
जोखिम से बचने के लिए रियल्टी एस्टेट क्षेत्र में आवश्यक तकनीकी कदमों की बढ़ रही मांग: रिपोर्ट
नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) भारत में रियल्टी डेवलपर और निवेशक जोखिम से बचने और अपने हितों को सुरक्षित रखने पर जोर दे रहे हैं लिहाजा रियल्टी परियोजनाओं को लेकर जरूरी तकनीकी कदमों की मांग बढ़ गई है। परिसंपत्ति सलाहकार कोलियर्स इंडिया ने यह आकलन पेश किया है।.
कोलियर्स इंडिया ने ‘आवश्यक तकनीकी कदम: जोखिम से बचाव वाली रियल्टी’ शीर्षक से जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि किसी संपत्ति के लिए सभी जरूरी कदमों या प्रक्रियाओं में आने वाला खर्च परियोजना लागत का 0.3 फीसदी से भी कम होता है लेकिन इसके लाभ कहीं अधिक हैं। इससे हितधारक का पैसा और समय की बचत होने के साथ कानूनी पचड़ों से भी बचाव होता है।.