
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
‘तिवारी कांग्रेस’ का हिस्सा बनकर भूल की: मोहसिना किदवई का 27 साल बाद खुलासा
‘तिवारी कांग्रेस’ का हिस्सा बनकर भूल की: मोहसिना किदवई का 27 साल बाद खुलासा
नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर/ वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहसिना किदवई ने 27 साल के बाद यह खुलासा किया है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष पी वी नरसिंह राव के खिलाफ विद्रोह कर पार्टी से अलग होने वाले गुट “कांग्रेस (तिवारी) का हिस्सा बनना उनकी भूल थी।”.
पूर्व केंद्रीय मंत्री किदवई ने अपनी आत्मकथा ‘माई लाइफ इन इंडियन पॉलिटिक्स’ में यह राज खोला है। .