मैनपुर- ग्राम गुडभेली में आज सचिव सहित सरपंच एवं वार्ड मेंबर और ग्रामीण की बैठक रखी गई थी जिसमें कहा गया कि कोरोना टीका सभी को लगाना है किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रमित खबरों से डरना नहीं है अभी तक ग्राम गुडभेली में 12% मात्र वैक्सीनेशन हुआ है जिसके कारण आज बैठक रखना पड़ा कल सुबह वैक्सीनेशन हेतु कैंप रखा गया है सभी ग्रामीण उपस्थित हो अतः सभी 18 प्लस वाले ग्रामीण कोरोना टीका अवश्य लगवाएं
