छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

जमीन खोदकर 120 मीटर 80 हजार रु लागत की पाइप की चोरी रेस्क्यू कालोनी एवम जीएम ऑफिस में 3 दिनों से जलापूर्ति ठप

जमीन खोदकर 120 मीटर 80 हजार रु लागत की पाइप की चोरी रेस्क्यू कालोनी एवम जीएम ऑफिस में 3 दिनों से जलापूर्ति ठप

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- जमीन की खुदाई कर साढ़े 4 इंच का जल आपूर्ति हेतु बिछाई गई पाईप को अज्ञात चोरों ने काटकर चोरी कर ले गए जिससे रेस्क्यू एवं महाप्रबंधक कार्यालय में परिसर में जल आपूर्ति 3 दिनों से बुरी तरह से ठप है ।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर महाप्रबंधक कार्यालय परिसर सहित रेस्क्यू कॉलोनी में जलापूर्ति के लिए जमीन के अंदर से साढ़े चार इंच के जी आई पाइप बिछाई गई थी जिससे अज्ञात चोरों ने जमीन की खुदाई कर 120 मीटर साडे 4 इंच के जी आई पाइप चोरी कर ले गए जिससे 3 दिनों से महाप्रबंधक कार्यालय एवं रेस्क्यू कॉलोनी में जलापूर्ति नहीं हो पाया है जिसकी शिकायत विश्रामपुर पुलिस थाना में जलापूर्तिमुख्य प्रबंधक (सिविल) विश्रामपुर क्षेत्र द्वारा किया गया है कि एसईसीएल प्रबंधन द्वारा पूर्व में भारतीय स्टेट बैंक विश्रामपुर के पीछे जंगल से होते हुए भूमि खुदाई करा कर साढ़े 4 इंच मोटाई के जी० आई० पाईप लाईन चोरों द्वारा उखाड़ कर ले जाया गया। पत्र में उल्लेख है कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय एवं रेस्क्यु कॉलोनी विश्रामपुर में पेयजल आपूर्ति हेतु बिछवाये गये पाईप को मिट्टी खुदाई कर रात्रि में किन्ही ‘अज्ञात चोरों द्वारा उक्त पाईप लाईन अनुमानित कीमत चौरासी हजार रूपये, को काटकर चोरी करके ले 120 मीटर ले गए ।सुरक्षा विभाग ने विश्रामपुर पुलिस को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। बाहर हाल 3 दिनों से जीएम कार्यालय व रेस्क्यू कॉलोनी में जलापूर्ति ठप है। रेस्क्यू कॉलोनी एवं महाप्रबंधक कार्यालय में टैंकर के माध्यम से फिल्टर प्लांट से जल आपूर्ति की गई है।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!