
*भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला कार्यकारिणी घोषित*
*दीपक गुप्ता व रामनारायण यादव जिला महामंत्री बने*
प्रदेश खबर बिश्रामपुर – भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की जिला कार्यकारिणी भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल की अनुशंसा पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामानंद जायसवाल ने घोषित कर दी है|नवगठित कार्यकारिणी में दो महामंत्री, तीन उपाध्यक्ष व तीन मंत्री सहित इक्कीस सदस्यों को कार्यसमिति में जगह मिली है| पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष अर्जुन कुशवाहा, सीताराम कुशवाहा, जगरेलाल यादव, महामंत्री दीपक गुप्ता, व रामनारायण यादव , मंत्री हरिनारायण साहू,रामकेश चक्रधारी, उमेश्वर गुर्जर को बनाया गया है | कोषाध्यक्ष के रुप में कृष्णा गुप्ता, व सह कोषाध्यक्ष रितेश जायसवाल तथा रविन्द्र विश्वकर्मा को मीडिया प्रभारी व जयशंकर देवांगन को सह मीडिया प्रभारी बनाया गया है| वहीं कार्यालय प्रभारी व सहप्रभारी के रुप में विजय राजवाड़े,व सोशलमीडिया प्रभारी टिकेश राजवाड़े व सह सोशलमीडिया प्रभारी कमलेश साहू बनाए गए हैं|नवगठित कार्यकारिणी में अनुभवी व युवा चेहरों को मौका देकर संतुलित टीम बनाई गई है |इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष के लिए प्रेमनगर रामकेश्वर साहू, रामानुजनगर भीखू राम प्रजापति, देवनगर दीपक मुंगेरी, सूरजपुर ग्रामीण टेक नारायण राजवाड़े, सूरजपुर शहर राजू देवांगन, विश्रामपुर बोधन राजवाड़े, बिहारपुर कालीचरण काशी, ओडगी अरविंद देवांगन ,भैयाथान आशीष गुप्ता, भटगांव राजेश सोनी, लटोरी अरूण ठाकुर, शिवनंदनपुर हरीश राजवाड़े, प्रतापुर विजय जायसवाल, जरही रामदेव रजक के नाम की घोषणा की गई है|
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]