
राज्य सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने हेतु भाजपाइयों द्वारा की गई चर्चा
राज्य सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने हेतु भाजपाइयों द्वारा की गई चर्चा
संवाददाता- विवेक चौबे/गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में बुधवार को भाजपाइयों द्वारा कार्यसमिति की बैठक की गई। जिसमें कांडी व हरिहरपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता कांडी मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने की। आयोजित उक्त बैठक में प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामलाला दुबे मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सभी भाजपाइयों द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर राज्य सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने के लिए चर्चा करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को कैसे सफल बनाया जाए, इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्व सम्मति से सभी 16 पंचायतों में प्रभारी भी नियुक्त किए गए। जिसमें कांडी विनोद प्रसाद सह अनूप राम, पतरिया सुरेंद्र सिंह, ललन राम, सरकोनी अजय कुमार सिंह, पतिला मणिकांत सिंह, नंदू चन्द्रवंशी, बलियारी भोला मेहता, लखन चन्द्रवंशी, गाड़ा खुर्द ललु साह, बुधन राम, नरेश राम, खरौंधा अरुण राम, रणाडीह ललित बैठा, बाबू राम, शिवपुर सीताराम तिवारी, राजेन्द्र पांडेय, खुटहेरिया प्रमोद पूरी, लमारी कला अमरेश चंद्र, रविन्द्र चन्द्रवंशी, घटहुआँ कला अरुण राम, राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, चटनिया मोती यादव, मझिगावां अमरेश पासवान, हरिहरपुर संतोष कुमार सिंह, डुमरसोता निर्मल विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया। वहीं महामंत्री शशिरंजन दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 11 नवम्बर को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन हेतु तिथि निर्धारित की गई है। प्रदर्शन करने से पूर्व प्रचार-प्रसार कर लोगों को सूचित किया जाएगा। आयोजित प्रदर्शन में भाजपा के सभी कार्यकर्ता व प्रखण्ड के लोग शामिल होकर राज्य सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करें।