
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
अफजल खान के मकबरे के निकट ढांचे ढहाये जाने पर सतारा डीसी, उप वन संरक्षक से रिपोर्ट तलब
अफजल खान के मकबरे के निकट ढांचे ढहाये जाने पर सतारा डीसी, उप वन संरक्षक से रिपोर्ट तलब
नयी दिल्ली/ उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र में बीजापुर के आदिलशाही वंश के सेनापति अफजल खान के मकबरे के आसपास की सरकारी जमीन पर कथित अनधिकृत ढांचों को हटाने के लिए चलाए गए अभियान पर सतारा जिला कलेक्टर और उप वन संरक्षक से शुक्रवार को रिपोर्ट तलब की।.
महाराष्ट्र सरकार ने प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ को अवगत कराया कि अनधिकृत ढांचे गिराने के जिस अभियान के खिलाफ मौजूदा याचिका दायर की गई है, वह अभियान पूरा हो चुका है और सरकार तथा वन भूमि पर बने अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया गया है।.