
अपराधताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
अरुणाचल प्रदेश : आईआरबीएन कर्मी की गोली मारकर हत्या
अरुणाचल प्रदेश : आईआरबीएन कर्मी की गोली मारकर हत्या
ईटानगर/ ईटानगर के निकट दोईमुख में राजीव गांधी विश्वविद्यालय (आरजीयू) में तैनात भारतीय आरक्षित वाहिनी (आईआरबीएन) के एक कर्मी की उसके सहकर्मी ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।.
दोईमुख थाना प्रभारी इन्या एते ने बताया कि द्वितीय आईआरबीएन दीयुन के हेड कांस्टेबल वांग्रू ताइदोंग ने कांस्टेबल चिंगरी मोमाई को अपनी सर्विस राइफल से दो गोलियां मारी।.