प्रदेश खबरबिश्रामपुर – नगर के ब्यापारी संघ के अध्यक्ष खजान चंद जिंदल की माता श्री श्रीमती छोटू देवी जिंदल का आज दुखद निधन हो गया वे 92 वर्ष की थी। कोविड 19 गाइडलाइन का ध्यान में रखते हुए रिहंद नदी के तट पर सामाजिक दूरी के साथ अंतिम संस्कार किया गया। छोटू देवी जिंदल करोना से संक्रामित थी। वे अपने पीछे पुत्र क्रमशः खजान चंद जिंदल, रामनिवास जिंदल, कृष्ण कुमार जिंदल ,सुरेश कुमार जिंदल, जय भगवान जिंदल, विनोद कुमार जिंदल सहित पोता अशोक जिंदल, चंद्रेश जिंदल, सुकांत जिंदल सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई है
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख










