छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

बरसते पानी में पगडंडियों पर चलते हुए मैनपाट के हाथी प्रभावितों के बीच पहुंचे खाद्य मंत्री

प्रभावितों की समस्याएं शीघ्रता से दूर करने के दिए निर्देश

बरसते पानी में पगडंडियों पर चलते हुए मैनपाट के हाथी प्रभावितों के बीच पहुंचे खाद्य मंत्री

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत मंगलवार को बरसते पानी में पगडंडियों पर चलते हुए मैनपाट विकासखण्ड के हाथी प्रभावित परिवारों के बीच पहुंचे। उन्होंने ग्राम परपटिया, डांड़केसरा, कण्डराजा एवं पतरापारा पहुंचकर हाथियों के द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए मकानों एवं फसलों का जायजा लिया। उन्होंने परपटिया एवं डांड़केसरा में हाथी के हमले से जान गवाने वाले मृतकों के घर पहुंचकर उनके छायाचित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। इसके साथ ही प्रभावित अन्य परिवार के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने हाथी के हमले से हुए क्षति का आकलन संवेदनशीलता पूर्वक करते हुए मुआवजा राशि हेतु तत्काल प्रकरण तैयार करने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

मंत्री भगत ने प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि हाथी मानव द्धंद्ध से जन-धन की हानि हो रही है। इसके रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। लोगों को हाथी के हमले से बचाने तथा जन हानि कम से कम हो इसके लिए वन विभाग के द्वारा प्रयास किए जा रहे है। सोलर फैसिंग के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए है। वन विभाग को हाथी विचरण का सटीक अनुमान लगाकर समय पर लोगों को अवगत कराना होगा। इसके साथ ही वन विभाग के अमले तथा अन्य विभागीय कर्मचारियों को तत्काल आवश्यक मद्द पहुंचानी होगी।

इस अवसर पर छ.ग. गौसेवा आयोग के सदस्य अटल बिहारी यादव, सीईओ जिला पंचायत विनय कुमार लंगेह, मुख्य वन संरक्षक अनुराग श्रीवास्तव, वन मंडलाधिकारी पंकज कमल, एसडीएम  दीपिका नेताम सहित अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

banar-02

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!