
जशपुरनगर 05 मई 2021कलेक्टर महादेव कावरे ने जरूरतमंद मरीजों और कोविड 19 मरीजों के लिए परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से जशपुर एसडीएम को 1 लाख पचास हजार और कुनकुरी एसडीएम और फरसाबहार एसडीएम को एक एक लाख के मान से सहायता राशि दी गई है। ताकि संबंधित विकास खंड अधिकारी उस राशि का उपयोग जरुरतमंद मरीजों के लिए किराए की एंबुलेंस उपलब्ध कराई जा सके । उल्लेखनीय है कि जिले में गंभीर मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र और कोविड केयर सेंटर में पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की तत्काल आवश्यकता पड़ती है। संवेदनशील कलेक्टर श्री महादेव कावरे के सार्थक प्रयास से अब गंभीर मरीजों को कोविड केयर सेंटर पहुंचाने में मदद मिलेगी।