
धमतरी 06 मई 2021 धमतरी के ग्राम बिरेतरा की 86 वर्षीय बुजुर्ग महिला मेहतरीन बाई सेन काफी उत्साह के साथ कोरोना का टीका लगाने टीकाकरण केन्द्र पहुंची। टीका लगाने के बाद उन्होंने औरों को भी कोरोना का टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उनके अलावा घर के अन्य सदस्यों ने भी कोविड का टीका लगवाया है। उन्होंने कहा कि वे टीका लगवाने के बाद स्वस्थ हैं। उन्होंने सभी से बिना झिझके कोविड का टीका लगाने की अपील की।