
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
रहाणे, इशांत केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने की कगार पर; सूर्यकुमार, गिल की हो सकती है पदोन्नति
रहाणे, इशांत केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने की कगार पर; सूर्यकुमार, गिल की हो सकती है पदोन्नति
नयी दिल्ली/ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद की 21 दिसंबर को होने वाली बैठक के दौरान 2022-23 सत्र के लिए सूची को अंतिम रूप दिए जाने के साथ अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा को वार्षिक केंद्रीय अनुबंधों से हटाया जा सकता है, जबकि शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को पदोन्नति मिल सकती है।.
भविष्य के टी20 कप्तान के रूप में पेश किये जा रहे हार्दिक पंड्या को ग्रुप सी से ग्रुप बी में पदोन्नति मिलने की संभावना है।.