
प्रशिक्षु चिकित्सक डॉ मेघा रानी को को दी गई विदाई
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़-प्रशिक्षण प्राप्ति के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर के चिकित्सकों ने प्रशिक्षु चिकित्सा डॉक्टर मेघा रानी को सम्मान में एक विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी ।
जानकारी के अनुसार भिलाई से प्रशिक्षण प्राप्त करने डॉक्टर मेघा रानी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे ज्वानिग कर 6 माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया। आज प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद चिकित्सालय के चिकित्सा परिवार ने एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन कर विदाई दी । इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रशांत सिंह ने कहा कि आपकी बेहतर भविष्य के लिए हम सब ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। आपकी दक्षता एवं कार्य कुशलता से हम उम्मीद करते हैं कि मरीजों की उम्मीदों पर आप खरा उतरेंगी।प्रशिक्षण प्राप्त डॉक्टर मेघा रानी ने अपने इस गरिमामय विदाई समारोह के लिए चिकित्सा परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर एमओ डॉक्टर अमित भगत सहित डॉ अशोक यादव, डॉ आशुतोष ,डॉक्टर तिलकेश्वर, डॉक्टर सर्वेशा पांडे ,डॉ आशीष ,डॉ मेघा गुप्ता ,धीरेंद्र पैकरा ,मंचासीन थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला चिकित्सालय के श्रीमती सुषमा अर्गल, श्रीमती मीनू राय ,पान सिंह अर्गल, सहित स्टाफ नर्स में रमा मित्रा, लेजी पाणिकर आदि चिकित्सालय परिवार के सदस्य शामिल थे।