
मजदूर हितेषी 60 सूत्रीय मांग को लेकर एचएमएस ने विशाल बाइक रैली निकाली
मजदूर हितेषी 60 सूत्रीय मांग को लेकर एचएमएस ने विशाल बाइक रैली निकाली
महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -श्रमिक संगठन कोयला मजदूर सभा एचएमएस भटगांव ,बैकुंठपुर एवं विश्रामपुर के श्रमिक नेताओं के नेतृत्व में श्रमिकों ने विशाल बाइक रैली निकालकर एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार श्रमिक संगठन एचएमएस ने 60 सूत्रीय मजदूर हितेषी मांगों को पूर्ण करने हेतु विशाल बाइक रैली निकालकर महाप्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाते हुए मांगो को पूर्ण करने की मांग की। मांगे पूर्ण न होने पर भूख हड़ताल तक आंदोलन करने की चेतावनी दी। क्षेत्रीय महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन को क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चंद्र चूर्ण नायक को सौप ज्ञापन में एचएमएस के क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र मिश्रा ने उल्लेख किया है कि कोयला मजदूर सभा (हिन्द मजदूर सभा) पवित्र लोकतांत्रिक परम्पराओं पर विश्वास रखते हुए मधुर व स्वस्थ औद्यौगिक सम्बंधों की परिधि में श्रमिकों की जटिल से जटिल समस्याओं को भी हल करने का प्रयास करती हैं। हम देख रहे हैं कि आपके पदस्थ होते ही ये सारी परम्पराऐं तार-तार हुई हैं, औद्यौगिक सम्बंधों की इतनी बदतर स्थिति कभी नहीं थी. आपका व्यवहार न केवल मजदूरों के साथ बल्कि हमारे नेताओं के साथ भी वैसा ही हैं जैसा आप हमेशा कहते हैं कि मैं तो फिल्मों में काम करता था। अंग्रेजों के जमाने का जेलर हूँ। आपका यह कृत्य फिल्मों में तो देखा जा सकता हैं, लेकिन व्यवहारिक जीवन में ज्यों का त्यों करेंगे तो हम लोग सहन नहीं कर पाएंगें। आपसे अपील करता हूँ कि आप फिल्मी जीवन को भूलने का प्रयास करें, और एस.ई.सी.एल. जो सार्वजनिक प्रतिष्ठान हैं तथा भारत सरकार की प्रतिनिधि संस्था होने का गौरव प्राप्त हैं, इसके संचालन के लिए कायदे कानून बने हुए हैं जिनका पालन करने की आदत डालिए, यदि व्यवहार में परिवर्तन नहीं हुआ तो हमने रायसुमारी के माध्यम से निर्णय लिया है कि हमारी संलग्न जायज मांगों पर न्यायोचित कार्यवाही नहीं हुई तो एचएमएस 3 जनवरी 2023 दिन मंगलवार से क्षेत्र की प्रत्येक खदान मुहाडे पर श्रमिक जागरण हेतु प्रदर्शन करेंगे, इतने से भी आप नहीं जागे तो दिनांक 16 जनवरी 2023 दिन सोमवार से कमिक उपवास प्रारम्भ करेंगें ।जिसमें आमरण अनशन भी हो सकता हैं। राज की विशाल बाइक रैली एवं प्रदर्शन में क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र मिश्रा, क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मे,अध्यक्ष रामाशीष पाल, हरि यादव ,तेज बहादुर सिंह महामंत्री भटगांव, योगेंद्र मिश्रा महामंत्री बैकुंठपुर ,अरविंद सिंह, लखनलाल कुरे ,मोनू सिंह , नूनू सिंह ,नरेंद्र सिंह चौहान, प्रेमचंद सिंह, आदि उपस्थित थे ।इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से सीसी नायक ,पार्थ चटर्जी आदि अधिकारी उपस्थित थे