गरियाबंदछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

तेतलखूंटी में मां भगवती न्यू क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि गोवर्धन सिंह मांझी एवं संजय नेताम के द्वारा संपन्न ।

तेतलखूंटी में मां भगवती न्यू क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि गोवर्धन सिंह मांझी एवं संजय नेताम के द्वारा संपन्न ।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

प्रदेश खबर/जिला ब्यूरो चीफ / उज्जवल राम सिन्हा गरियाबंद

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

जिला गरियाबंद अंतर्गत मैनपुर विकासखंड के ग्राम तेतलखुटी में आज दिनांक 04-01-2023 को क्रिकेट का फाइनल मैच अमलीपदर एवं मैनपुर के साथ खेला गया।
मुख्य अतिथि – संजय नेताम जी (उपाध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद) एवं गोवर्धन सिंह मांझी (पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन)
विशिष्ट अतिथि-श्रीमती नंद कुमारी राजपूत( उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मैनपुर) और श्रीमती लक्ष्मी पटेल (जनपद सदस्य मैनपुर )
अध्यक्षता – तपेश्वर सिंह ठाकुर (प्रदेश प्रतिनिधि छत्तीसगढ़ कांग्रेश)
यह मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ चारो और से दर्शक मैच का आनंद ले रहे थे जिसमें अमलीपदर को विजेता एवं मैनपुर को उपविजेता घोषित किया गया मैच 12-12 ओवर का था जिसमें अमलीपदर ने 159 रन बनाकर 160 रन का लक्ष्य रखा था जिसमें मैनपुर के टीम ने 110 रन से सिमटकर मैनपुर के टीम ने 49 रन से अमलीपदर से हार कर उपविजेता बने और अमलीपदर का टीम प्रथम विजेता रहे अमलीपदर के कप्तान डुग्गू ठाकुर द्वारा 51000 रूपये अपने टीम का नाम रोशन किया और मैनपुर का कप्तान आमिन हुसैन के क्रिकेट टीम उपविजेता बनकर 31000 रूपये लिया तथा अमलीपदर के टीम का मैन ऑफ द सीरीज एवं मैन ऑफ द मैच भानु यादव ने लिया अपनी टीम के लिए इस खिलाड़ी ने विशेष योगदान खिलाड़ियों का अच्छा तरीका से हौसला बढ़ा कर अपना टीम का नाम रखा ।
सम्मानीय अतिथि – भाऊ लाल साहू (गरियाबंद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ) केशोराम सोरी (सरपंच ), लीलाधर साहू ,भूतेश्वर साहू (ग्राम पटेल), परवीत सोरी ,लंबोदर साहू , चुम्मनलाल साहू ,धीरेंद्र राजपूत ,बैकुंठ राजपूत ,शशिधर साहू, जलंधर राजपूत ,कीर्तन साहू ,राजेश राजपूत ,जयसिंह ठाकुर, कुंदन ठाकुर ,भगतराम नागेश, मकरध्वज साहू ,वासुदेव साहू ,सुभाष यादव ,सनधर ठाकुर ,धर्मेंद्र खरे ,दुर्जन सॉरी (पुजारी )जलन्धर यादव (सचिव )टेकराम साहू राम ,रासबिहारी नागेश, करमचंद बघेल (कटोवार ), परमेश्वर ठाकुर ‌ समस्त ग्रामवासी तेतलखुटी
अंपायर – पयोज रंजन कश्यप ,नरोत्तम सिन्हा

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!