छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

जैन समाज द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर मे 17 सितंबर को मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन

जैन समाज द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर मे 17 सितंबर को मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 58 वें स्थापना दिवस पर 17 सितंबर को जैन समाज द्वारा विश्व भर में मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसके तहत नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना द्वारा सुबह दस बजे शिविर का शुभारंभ किया जाएगा।

जैन समाज के तोलाराम जैन ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 58 वें स्थापना दिवस पर 17 सितंबर को जैन समाज द्वारा विश्वभर में मेघा रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन संपूर्ण भारत में दो हजार से अधिक शिविरों के माध्यम से 6 सौ से ज्यादा शहरों और 40 देशों में संपन्न होगा। इसी कड़ी में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को किया जाएगा। शांतिदूत, युग प्रधान, आचार्य महाश्रमण के आशीर्वाद से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में भी 80 रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

समाज के नरेंद्र जैन ने बताया कि वर्ष 2020 में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की ओर से 55 हजार यूनिट रक्तदान और दो हजार प्लाज्मा दान करवाया गया। इसके अलावा पूरे भारत वर्ष में 7 सौ से अधिक शिविरों का आयोजन किया गया था। इसमें समाज के सभी वर्गों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के इस रक्तदान के महा अभियान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस संस्था को विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था का भी गौरवमय स्थान प्राप्त है।

रक्त का अन्य कोई विकल्प नहीं है, इसकी पूर्ति केवल मानव शरीर से ही संभव है। यही कारण है कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है। यह दान धर्म, जाति संप्रदाय से ऊपर है। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने लोगों से ‘आइए रक्तदान को बनाइये एक अभियान, रक्तदान करके बचाइये जान’ की अपील की है।

सुरजपुर में भी शिविर

उक्त अभियान के तहत जिला मुख्यालय सूरजपुर में भी शनिवार को जैन समाज द्वारा मेघा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!