
उमेश पाल हत्याकांड मामले में लखनऊ में छापेमारी, अतीक के बेटे असद की तलाश जारी
लखनऊ. राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल सहित एक गनर की बीते रोज दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. प्रयागराज धूमनगंज इलाके में उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 6 से अधिक हमलावरों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. अतीक अहमद के 2 बेटों एहजम और आबान सहित अतीक के आधा दर्जन से ज्यादा करीबियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.मामले में प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीम ने राजधानी लखनऊ में छापेमार कार्रवाई की है. अतीक के बेटे असद की तलाश में लखनऊ में पुलिस ने छापेमारी की. प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की टीम ने दबिश डाली.पुलिस ने महानगर के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में दबिश डाली. मौके से दो लग्जरी करों को पुलिस ने जब्त किया है. वारदात के दूसरे दिन लखनऊ में लोकेशन मिली थी. छापेमारी में मिले कुछ कर्मचारियों से पुलिस ने पूछताछ की. लखनऊ में अतीक अहमद का अपार्टमेंट का फ्लैट नम्बर 202 है.गौरतलब है कि प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में शुक्रवार शाम को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल पर शाम करीब 4.30 बजे घर के ठीक बाहर हमला हुआ. चार से पांच हमलावरों ने गोली और बम से हमला किया. घटना में उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए थे. घायलवस्था में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उमेश और एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई.