
एसईसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय में नित्य दिन सुविचार कार्यक्रम का आयोजन
एसईसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय में नित्य दिन सुविचार कार्यक्रम का आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के केंद्रीय चिकित्सालय में प्रातः कालीन सुविचार का आयोजन नियमित रूप से चल रहा है।
जानकारी के अनुसार प्रतिदिन चिकित्सालय के चिकित्सक एवं स्टाफ गण अपने अपने विचार ड्यूटी पर जाने से पूर्व व्यक्त करते हैं एसईसीएल बिश्रामपुर के केंद्रीय चिकित्सालय में प्रति दिन प्रातः 9.15 बजे सुविचार कार्यक्रम का आयोजन होता है। जिसमें चिकित्सालय के सीएमओ डॉक्टर विवेकानंद सिंह, ड्यूटी सीएमओ डॉक्टर पीसी मिश्रा, डॉक्टर राजेश ,डॉक्टर श्रृता लाल ,डॉक्टर निरंजन ,चिकित्सालय के परिचारिका एवं नर्स एवं समस्त स्टाफ गण की उपस्थिति रहते है। ड्यूटी पर जाने से पूर्व सामूहिक रूप से प्रत्येक दिवस 9:15 बजे सभी सदस्य गण सकारात्मक ,धार्मिक एवं अच्छे विचारों को व्यक्त करते हैं ।प्रतिदिन चिकित्साल्य परिवार के सदस्य अलग-अलग दिवस मे अपने अपने विचार रखते हैं। नित्य सुबह 9:15 बजे सारे चिकित्सक,नर्सेज एवं अन्य कर्मचारी इकट्ठा होते हैं।कोई न कोई एक ब्यक्ति अपना सुविचार वाचन करता है।समाजिक बुराईयों से दूर रहने का संदेश या फिर स्वस्थ रहने के लिए क्या करें ,इत्यादि विषयों पर सभी अपने अपने बिचार रखते हैं।इस कड़ी में आज का सुविचार नर्स श्रीमती रेनू केरकेट्टा ने दिया।
उल्लेखनीय है कि एसईसीएल कंपनी के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा के निर्देश पर कंपनी के सभी खदानों में, चिकित्सालय में एवं अन्य विभाग क्षेत्रों में स्वास्थ्य रखने के लिए ड्यूटी पर जाने से पूर्व सुविचार व्यक्त करने का निर्देश दिया दिया गया इस निर्देश के परिपालन में क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना के मार्गदर्शन में प्रतिदिन शुभ विचारों को का आयोजन किया जा रहा है।अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. भी.एन.सिंह एवं डा.पी सी मिश्रा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तात्पर्य देखे गए।।