ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़

मप्र में बढ़ेगी ‘स्पीड किंग’ चीतों की संख्या: दक्षिण अफ्रीका से हर साल मिलेंगे 12 चीते, इन दो अभयारण्य में छोड़ने की बनी प्लानिंग

भोपाल। मध्य प्रदेश में चीतों की संख्या और बढ़ने (Cheetahs in MP) वाली है. अब गांधीसागर और नौरादेही अभयारण्य (Gandisagar and Nauradehi Sanctuaries) में चीते दौड़ भरने वाले हैं. यहां चीते छोड़े जाएंगे. एमपी में चीतों को लेकर बड़ी प्लानिंग बनी है. जिससे मध्यप्रदेश को हर साल 12 चीते मिलेंगे. दक्षिण अफ्रीका से हर साल मध्य प्रदेश में 12 चीते आएंगे.जानकारी के मुताबिक भारत सरकार और दक्षिण अफ्रीका सरकार (South Africa) के बीच सहमति बनी है. जिसके तहत दक्षिण अफ्रीका से हर साल मध्य प्रदेश में 12 चीते भेजे जाएंगे. कूनो नेशनल पार्क के अलावा गांधीसागर और नौरादेही अभयारण्य में चीतों के अनुकूल वातावरण तैयार किया जाएगा.गांधी सागर अभयारण्य प्रदेश के नीमच और मंदसौर के सीमावर्ती क्षेत्रों में 368.62 वर्ग किमी में फैला है. जबकि नौरादेही अभयारण्य सागर, दमोह और नरसिंहपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों से लगा है. जहां चीतों के अनुकूल वातावरण बनाया जाएगा. जिससे चीते वहां अच्छे से रह सके.बता दें कि मप्र के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में पिछले साल 17 सितंबर को नामीबिया (Namibia) से 8 चीते लाए गए थे, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कूनो राष्ट्रीय उद्यान के जंगल में छोड़ा था. अब इस साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए हैं. जिसमें 7 नर और 5 मादा हैं. इस तरह कूनो में चीतों की कुल संख्या 20 हो गई है|

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e
Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!