
प्रदेश खबर- भाजपा के युवा नेता नवीन गुप्ता गोलू ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री को धिक्कार पत्र लिखकर उल्लेख किया है कि पश्चिम बंगाल के भोली भाली जनता ने आप के झांसे में आकर आपके पक्ष में मतदान किया जरूर है परंतु यह मुगालते में भी न रहे की पश्चिम बंगाल की ही मतदाताओं ने भाजपा को दो करोड़ वोट भी दिया है ।आप एक विशेष समुदाय को बढ़ावा दे कर 2 करोड़ भाजपा के पक्ष में मतदान करने वाले लोगों की हत्या नहीं कर सकती आप जिन्ना की राह पर चलकर एक विशेष समुदाय का संरक्षण प्रदान कर पश्चिम बंगाल को भारत से अलग करने की साजिश रच रही है ।भाजपा नेता ने कहा कि धारा 370 हटाने के दौरान फारूक अब्दुल्ला एवं महबूबा मुक्ति का क्या हुआ उसे मत भूलिए उसे याद कीजिए। पश्चिम बंगाल की जनता के सामने पैर टूटने का नाटक कर भावनाओं के माध्यम से जनता को ठग कर जीत गई तो इसका यह मतलब नहीं कि पश्चिम बंगाल को भारत से अलग करने की जन समर्थन प्राप्त हो गया है। वहां लूटपाट, हत्या मारपीट ,बलात्कार पर अविलंब रोक लगाएं नहीं तो केंद्र में मोदी बैठे हैं सब देख रहे हैं कुछ भी संभव है। आपकी हरकत को जनता धिक्कार रही है।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रबंध संपादक छत्तीसगढ़












