
कोरोना वायरस ताज़ा ख़बर: भारत आने वाले हर शख्स का होगा कोविड टेस्ट ।
कोरोना वायरस ताज़ा ख़बर: क्या ओमिक्रॉन के खिलाफ कारगर होगी कोरोना वैक्सीन?
साउथ अफ्रीका से एम्सटर्डम पहुंचीं दो उड़ानों में 61 मिले पॉजिटिव,बेंगलुरु एयरपोर्ट पर दो साउथ अफ्रीकी नागरिक पॉजिटिव मिले,कर्नाटक के धारवाड़ में मेडिकल कॉलेज कोरोना संक्रमितों की संख्या 281 मेडिकल कॉलेज बंद,ओडिशा के स्कूल में 26 स्टूडेंट्स पॉजिटिव
भारत आने वाले हर शख्स का होगा कोविड टेस्ट
भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण के उच्च जोखिम देशों से पिछले दो सप्ताह में भारत आने वाले ऐसे यात्रियों के सैंपल लेने के लिए कहा है जो कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल ऐसे 12 देश हैं, जहां से भारत आने वाले यात्रियों का सैंपल अब जुटाया जा रहा है। इसके बाद इन सैंपल को टेस्टिंग के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा भारत आने वाले हर शख्स को कोविड टेस्ट से गुजरना होगा। वर्तमान में भारत ने अपनी उच्च जोखिम देशों की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग, इस्राइल, ब्रिटेन समेत यूरोपीय देशों को रखा है।
राज्यों ने भी शुरू किया सख्ती बरतना
केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकारों ने भी ऐहतियाती उपायों का ऐलान शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइंस कहा है कि राज्य में उन्हीं घरेलू यात्रियों को आने की इजाजत होगी, जो या तो टीके की दोनों खुराक ले चुके हों या उनके पास 72 घंटे पुरानी वैध आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट मौजूद हो। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीका से महानगर में आने वाले सभी लोगों का कोरोना परीक्षण किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका से लौटने वाले हर व्यक्ति को मुंबई आने पर क्वॉरंटीन किया जाएगा। साथ ही उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे। गुजरात सरकार ने सभी हवाई अड्डों पर नए वेरिएंट वाले देशों से आने वाले पर्यटकों व अन्य यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया है। कर्नाटक सरकार ने कहा है कि प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों को भारत में आवश्यक रूप से टेस्टिंग करवानी होगी और अगर पॉजिटिव पाए गए तो एयरपोर्ट के पास ही क्वॉरंटीन होकर इलाज कराना होगा।
पीएम बोले, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर फिर से सोचें
कोराना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बाद दुनिया भर में मचे हड़कंप के बीच पीएम मोदी ने शनिवार को सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की। पीएम ने कहा कि 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का जो फैसला लिया गया है, उस पर फिर से विचार किया जाए और अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की योजना की समीक्षा हो।
इंटरनैशनल उड़ानें शुरू करने पर दोबारा सोचे सरकार : सर्वे
कोविड-19 के नए वेरिएंट की चिंता के बीच ज्यादातर भारतीय चाहते हैं कि सरकार 15 दिसंबर से भारत आने-जाने वाली अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को इजाजत देने के अपने फैसले पर दोबारा विचार करे। लोकल सर्कल्स के सर्वे में यह बात सामने आई है। यह सर्वे सरकार के अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू करने के फैसले के तुरंत बाद किया गया था। सर्वे में 72 प्रतिशत भारतीयों का कहना है कि सरकार को बोर्डिंग के साथ अधिक जोखिम वाले देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट को अनिवार्य करना चाहिए।
साउथ अफ्रीका से एम्सटर्डम पहुंचीं दो उड़ानों में 61 मिले पॉजिटिव
नीदरलैंड्स के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका से दो उड़ानों से राजधानी एम्स्टर्डम पहुंचे 61 लोग कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं। इन दोनों उड़ानों से 600 यात्री शुक्रवार को केएलएम की दो उड़ानों से एम्स्टर्डम के शिफोल हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। इसके बाद वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के चलते उनका टेस्ट कराया गया, जो कई घंटों तक चला। इस कारण लोग काफी परेशान दिखे। पॉजिटिव आए लोग क्या नए वेरिएंट से संक्रमित हैं, इसकी भी अलग से जांच की जा रही है।
ब्रिटेन, जर्मनी पहुंचा नया वेरिएंट
जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने देश में कोविड के नए वेरिएंट के पहले संदिग्ध मामले की पहचान की है। यह शख्स साउथ अफ्रीका से ही लौटा है। एक ट्वीट में सामाजिक मामलों के मंत्री काइ क्लोज ने कहा कि बहुत हद तक उम्मीद है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट हमारे देश में पहुंच चुका है। इस मरीज में जो वायरस मिला है उसमें कई म्यूटेशन देखे गए हैं। हालांकि पूरी जीनोम सीक्वेंसिंग बाकी है। चेक रिपब्लिक ने भी कहा कि उन्हें अफ्रीका से लौटा एक शख्स नए वेरिएंट का संदिग्ध मामला लगता है। ब्रिटेन ने इस वेरिएंट के दो मामले कन्फर्म किए हैं।
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर दो साउथ अफ्रीकी नागरिक पॉजिटिव मिले
दक्षिण अफ्रीका के दो नागरिक बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हुई जांच में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। इससे घातक वायरस के नए स्वरूप को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों में खलबली मच गई है। बेंगलुरु के ग्रामीण उपायुक्त के. श्रीनिवास ने शनिवार को कहा कि आगे की जांच रिपोर्ट से पता चलेगा कि दक्षिण अफ्रीकी नागरिक वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित हैं या नहीं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जांच के नतीजे आने में 48 घंटे और लगेंगे। दोनों को क्वॉरंटीन सेंटरों में भेज दिया गया है।
‘सौ दिन में नए वेरिएंट के खिलाफ टीका’
अमेरिकी दवा कंपनी मॉर्डना ने कहा है कि वह नए कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ बूस्टर शॉट तैयार करेगी। मॉडर्ना के सीईओ स्टीफन बैंसेल ने कहा ओमिक्रॉन म्यूटेशन से जुड़ा है और कई दिनों से हम इस पर और भी जानकारी हासिल करने की कोशिश में हैं। वहीं टीका कंपनी फाइजर ने कहा है कि उन्हें यकीन नहीं है कि उनकी वैक्सीन नए वेरिएंट पर प्रभावी होगी या नहीं मगर हम इस वेरिएंट के खिलाफ सौ दिन में नया टीका बना सकते हैं। स्पूतनिक बनाने वाली रूसी कंपनी ने कहा कि वह सौ दिनों में इस नए वेरिएंट के खिलाफ नया टीका बनाने की कोशिश करेगी।
डेल्टा के खिलाफ 63% बचाव देने में कामयाब रही कोविशील्ड : स्टडी
ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका कंपनी की ओर से विकसित और देश में सीरम इंस्टिट्यूट में बनी वैक्सीन कोविशील्ड दूसरी लहर के समय संक्रमण से 63% तक बचाव देने में कामयाब रही। यही नहीं मध्यम और गंभीर बीमारी से इसने 85% तक बचाव दिया। यह बात हरियाणा के फरीदाबाद में हुई एक स्टडी के नतीजों से सामने आई है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या 281, मेडिकल कॉलेज बंद
कर्नाटक के धारवाड़ में मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 281 हो गई है। सिर्फ 6 छात्रों में ही हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं। ऐहतियात के तौर पर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के 500 मीटर के दायरे में स्कूलों और कॉलेजों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं ओपीडी सेवाएं भी तीन दिनों के लिए बंद कर दी गई हैं।
ओडिशा के स्कूल में 26 स्टूडेंट्स पॉजिटिव
ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक आदिवासी गर्ल्स स्कूल में 26 छात्राओं में कोविड संक्रमण के मामले सामने आए हैं। चमकपुर आदिवासी रेजिडेंशियल स्कूल के संक्रमित छात्रों को संस्था परिसर में आइसोलेशन में रखा गया है। ओडिशा के मयूरभंज में स्कूल के सभी 26 छात्रों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। स्कूल के 259 स्टूडेंट्स की अब टेस्टिंग हो रही है।
सबरीमला यात्रा के लिए बच्चों की कोविड जांच जरूरी नहीं
केरल सरकार ने कहा है कि सबरीमला तीर्थयात्रा में भाग लेने वाले बच्चों के लिए कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच जरूरी नहीं है। राज्य सरकार के 26 नवंबर के एक आदेश के अनुसार, बच्चों के साथ आने वाले माता-पिता और वयस्क यह सुनिश्चित करेंगे कि वे साबुन, सैनिटाइजर मास्क पास में रखें और सामाजिक दूरी, मास्क पहनने के नियमों का पालन करें। दो महीने की वार्षिक मंडलम-मकरविलक्कु तीर्थयात्रा के लिए मंदिर को 16 नवंबर को खोला गया था।