
गरियाबंद : सोमवार 22 फरवरी को पेंशन प्रकरण पर दी जायेगी मार्गदर्शन
जिले के विभिन्न विभागों में सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों के लम्बित पेंशन प्रकरणों तथा विभागों में आगामी छः माह पश्चात सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण तैयार करने के संबंध में आगामी सोमवार 22 फरवरी 2021 को आवश्यक मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश दी जायेगी। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे से उक्त मार्गदर्शन दी जायेगी। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर की मौजूदगी में जिला कोषालय अधिकारी और संबंधित विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहकर लम्बित पेंशन प्रकरणों का निराकरण करेंगे।