
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केतका मे सायकल वितरण का आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर -उक्त आयोजन में विधायक प्रतिनिधि कमल सिंह, ग्राम पंचायत केतका के सरपंच बाबूलाल सिंह , ग्राम पंचायत केतका के उप सरपंच राज्यपाल सिंह, ग्राम पंचायत केतका के वरिष्ठ नागरिक कृष्णा तिवारी , दिलावर खान ,ग्रामीणजन,स्कूल के प्राचार्य श्री जे आर शांडिल्य को विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
[इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता आशीष बोटकेबार,श्रीमती एम एस शांडिल,प्रदीप त्रिपाठी , दिनेश सिंह हीरालाल, इस्माइल खलखो , श्रीमती सरस्वती सिंह पैंकरा, धर्मेंद्र गुप्ता, श्रीमती निधि ग्लोरिया तिग्गा तथा समस्त स्टाफ ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर केतका सरपंच बाबूलाल सिंह ने कहा कि यह योजना भाजपा के शासनकाल में 2004 से प्रारंभ हुई थी और निरंतर चलती जा रही है बच्चों को साइकिल स्कूल आने के लिए दिया गया है किसी और काम के लिए नहीं। । अतः छात्राएं इस साइकिल का सदुपयोग करें और विद्यालय आकर विद्या अर्जित करें। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय उच्च० माध्यमिक विद्यालय केतका के 45 छात्राओं को इस अवसर पर साइकिल निशुल्क वितरित किया गया ।
विद्यालय के प्राचार्य जे आर शांडिल्य जी के द्वारा कार्यक्रम से पूर्व मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य ने साइकिल योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए साइकिल के सदुपयोग करने तथा प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया मंच का संचालन प्रदीप कुमार त्रिपाठी तथा आभार प्राचार्य जे आर शांडिल्य द्वारा व्यक्त किया गया।