
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़व्यापार
गुरुग्राम में महंगी आवासीय परियोजना की पेशकश करेगी डीएलएफ
गुरुग्राम में महंगी आवासीय परियोजना की पेशकश करेगी डीएलएफ
नयी दिल्ली, रियल्टी क्षेत्र की कंपनी डीएलएफ लिमिटेड की अगले महीने गुरुग्राम में महंगी आवासीय परियोजना पेश करने की योजना है जिसका अनुमानित बिक्री राजस्व करीब 7,500 करोड़ रुपये होगा।.
डीएलएफ समूह के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य व्यवसाय अधिकारी आकाश ओहरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कंपनी की योजना इस आवासीय परियोजना में करीब 1,100 अपार्टमेंट बनाने की है। उन्होंने कहा, ‘‘गुरुग्राम के सेक्टर-63 में महंगी आवासीय परियोजना की पेशकश अगले महीने करने की योजना है। इसका अनुमानित बिक्री राजस्व करीब 7,500 करोड़ रुपये होगा।’’.