
प्रदेश खबर -चावल से लदी ओवरलोड ट्रक ने ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर परिसर के मुख्य द्वार में लगा स्वागत द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी54 06 का चालक तुलेश्वर पहाड़ गांव राइस मिल से 65 बोरा चावल के स्थान पर 70 बोरे का छल्ली लगाकर शिवनंदन पुर ग्राम पंचायत पहुंचा ग्राम पंचायत परिसर स्थित अनलोडिंग करने के लिए प्रवेश कर रहा था इसी बीच चावल की बोरियां ऊंची होने के कारण मुख्य द्वार से टकरा गई। मुख्य द्वार पर लगा स्वागत द्वार क्षतिग्रस्त हो गया चालक परिचालक की लापरवाही एवं अधिक लोड होने के कारण या घटना हुई
गोपाल सिंह विद्रोही प्रबंध संपादक छत्तीसगढ़