
डोंगरगढ़ के ग्राम बरहमपुर से खूबाटोला मार्ग के बीच बने नहर नाली पुल का दीवार गिरा…..
डोंगरगढ़ के ग्राम बरहमपुर से खूबाटोला मार्ग के बीच बने नहर नाली पुल का दीवार गिर जाने से किसानों, राहगीरों को आवागमन में दुर्घटना होने का भय सताने लगा है किसानी कार्य के बीच पुल के क्षतिग्रस्त होने से किसानों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ज्ञात हो कि उक्त पुलिया का एक सीरा दो वर्ष पूर्व ही क्षतिग्रस्त हो गिर चुका हूं जिस पर भी संबंधित विभाग को जानकारी होने के बावजूद अभी तक किसी प्रकार से न तो कुछ ध्यान दिया गया और न ही कुछ कार्यवाही की गई अब पुलिया का दूसरा हिस्सा भी पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो मिट्टी कटाव होते गंभीर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है जिससे ग्रामीणों और किसानों में भय के साथ ही प्रशासन के प्रति काफी रोष व्याप्त है तथा ग्रामीणों से बात करने पर बताया गया है कि बहुत जल्द संबंधित विभाग एवं प्रशासन से लिखित आवेदन कर शीघ्र अति शीघ्र क्षतिग्रस्त पुलिया के मरम्मत कार्य कराए जाने हेतु मांग किया जाएगा ।। संबंधित मामले की जानकारी अशोक वर्मा अभिषेक अग्रवाल सोनू वर्मा द्वारा दी गयी