छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यरायगढ़

शासकीय मकानों में कई वर्षो से कब्जा कर कुंडली मार कर बैठे कर्मचारी…..

रायगढ़.. पुराना पुलिस मैदान स्थित सरकारी क्वार्टर में पुलिस मे कार्ययत् कर्मचरियों द्वारा विगत कई वर्षों से शासकीय क्वार्टर में क़ब्ज़ा जमाए हुए है जिनका दूसरे जिले या जिले के दूसरे थानों में स्थानांतरण होने के बावजूद इस शासकीय क्वार्टर में ताला लगा कर या अपने किसी रिश्तेदार को सौंप कर उस सरकारी मकान को अपने कब्जे में रखे हुए है इस सरकारी मकान का मोह नहीं छूट रहा है इस सरकारी मकान को कब्जा कर के रखे अधिकतर कर्मचारियों का स्वयं का निजी मकान बना हुआ है जिसको उनके द्वारा ऊँचे किराया पर देकर इस शासकीय मकान पर कुंडली मारकर कब्जा जमाए हुए है इस शासकीय मकानों को छोड़ने के लिए कई बार नोटिस मिलने के बावजूद इस क्वार्टर का
मोह नहीं छूट रहा है इसके लिए कोई उच्चअधिकारी भी किसी प्रकार की रुचि नहीं ले रहे है जो अनेक संदेहों के दायरे में आते है
जिस समय इस सरकारी क्वार्टर का निर्माण होने के उपरांत विभाग के कर्मचारी को दिया गया उस समय तत्कालीन पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने सौंपते हुए ये कहा था की ये 28 क्वार्टर उन पुलिस वालों को मिलेगा जिनको इसकी जरूरत हैं समय आने पर तत्काल हमे जवान उपलब्ध हो परंतु आज इस सरकारी मकान पर कुंडली मारकर कब्जा जमाए हुए लोगों को इस सरकारी मकान की मोह कब हटेगा
इस में निवास करने वाले अधिकतर लोगों का स्वयं का निजी मकान यही स्थित है जिन्हें अच्छे किराये पर देकर मुनाफा कमा रहे है और फ्री में सरकारी मकान पर कब्जा जमाए हुए है अगर इन मकान को खाली करा कर जरूरत मंद को देना उचित होगा

hotal trinatram
Shiwaye
nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

 

 

इस बात पर अधिकारियों को जरूर संज्ञान लेना चाहिए

इस पर उचित कार्यवाही कर शहर मे स्थित उनके निजी मकानों की जांच करने पर हर मकान किराए पर देकर मुनाफा कमा रहे हैं यह स्पष्ट हो  जायेगा पहले इसकी जांच होकर सभी को आदेश दिया गया था जिस पर कुछ गिने चुने ही कर्मचारी जिनकी पकड़ ऊपर तक नहीं है वे स्वत शासकीय मकान खाली कर अपने निजी मकानों में शिफ्ट हो गए परंतु ऊंची पकड़ रखने वाला छोटे ओहदे का भी कर्मचारी अभी भी शासकीय मकानों में कई वर्षो से डेरा जमाए बैठे है उन पर  सरकारी आदेश का कोई फर्क नहीं पड़ता . धन्य है अधिकारी जो छोटे ओहदे के कर्मचारी के सामने बौने नजर आते है

अभी भी यहा तैनात कई जरूरत मंद कर्मचारी इधर उधर किराए के मकान लेकर रह  रहे है  परंतु अधिकारी उन्हे  शासकीय मकान दिलाने में असमर्थ नजर आ रहे है

इस शासकीय  मकानों को बने एक युग बीत गए  परन्तु अभी भी कई यहां डेरा डाले हुए है लगता है की ये लोग रिटायरमेंट होने तक इस मकान को अपने नाम कर लिये है

इसलिए उच्च अधिकारी को इस बात को जरूर गंभीरता से लेकर शासकीय मकान को कब्जा मुक्त कर जरूरत मंद कर्मचारी को देना उचित है  ??????

 

 

News Desk

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!