ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पठान की रिकॉर्ड तोड़ कमाई,Shahrukh Khan की फिल्म 5 दिन में 500 Cr पार

Shahrukh Khan और Deepika Padukone की फिल्म Pathaan ने घरेलू ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पठान की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, Shahrukh Khan की फिल्म 5 दिन में 500 Cr पार वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रखा है।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

फिल्म की नॉनस्टॉप कमाई जारी है। रिपोर्ट्स की मानें तो पठान अपनी रिलीज के साथ भी नए-नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। पठान के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के टोटल आंकड़े सामने आ गए हैं। कहा जा रहा है कि पठान 300 करोड़ के करीब पहुंच गई है। पांचवें दिन यानी रविवार को पठान ने 62 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस हिसाब से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 5 दिन में 282 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं, फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 5 दिन में 550 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

शाहरुख खान करीब 5 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौटे। उनका कमबैक काफी धमाकेदार रहा। उनकी फिल्म पठान जिन तरह से कमाई कर कर रही है, उसे देखकर कईयों को यकीन नहीं हो रहा है। वहीं, दूसरी और उनके फैन्स ओवर एक्साइटेड हैं। 25 जनवरी की रिलीज हुई फिल्म का क्रेज सिनेमाघरों में अभी भी कम नहीं हुआ है। अभी भी सिनेमाघरों में शोज हााउसफुल जा रहे हैं। थिएटर्स में शाहरुख का स्टारडम साफ नजर आ रहा है। पठान ने कई ट्रेड एनालिस्ट्स के गणित को गलत साबित कर दिया है।

मंडे से पठान की असली परीक्षा

शाहरुख खान की पठान को अपनी रिलीज से लेकर अब तक यानी 5 दिनों तक छुट्टियों का जबरदस्त फायदा मिला। लेकिन पठान की असली परीक्षा मंडे से शुरू होगी। इस सप्ताह कोई छुट्टी नहीं है। यह देखना मजेदार होगा कि वर्किंग डेज में पठान को कैसे रिस्पॉन्स मिलता है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पठान का क्रेज देखते हुए वर्किंग डेज में भी पठान को अच्छी कमाई की उम्मीद हैं।

कुछ ऐसा रहा 5 दिन का कलेक्शन

बता दें कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की फिल्म पठान को पहले ही दिन से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन पठान ने 68 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। तीसरे दिन फिल्म ने 34 करोड़ कमाए वहीं, वीकेंड पर यानी शनिवार-रविवार को फिल्म ने 55 और 62 करोड़ रुपए का बिजनेज किया। कुल मिलाकर फिल्म ने पांच दिन में 282 करोड़ की बंपर कमाई की है।

Praveen Dubey

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!