
प्रदेश की जनता भाजपा कांग्रेस से आ चुकी है तंग आप पार्टी देगी तीसरा विकल्प -कोमल हुपेंडी
प्रदेश की जनता भाजपा कांग्रेस से आ चुकी है तंग आप पार्टी देगी तीसरा विकल्प -कोमल हुपेंडी
सूरजपुर कार्यकर्ता सम्मेलन में आप पार्टी के पहुंचे दिग्गज नेता
गोपाल सिंह विद्रोही/सूरजपुर-आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी बुराड़ी ( दिल्ली ) के विधायक संजीव झा एवं प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी सहित प्रदेश के नेताओं का बीते रविवार को सूरजपुर में हुआ l जिले के सभी कार्यकरताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया गया ।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है l इसके तहत प्रदेश प्रभारी सह बुराड़ी ( दिल्ली ) के विधायक संजीव झा, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी सहित प्रदेश कई बड़े नेताओं का दौरा कार्यक्रम पुरे प्रदेश में जारी है l इसी क्रम में प्रभारी सहित सभी नेतागण सूरजपुर जिला पहुंचे जहाँ सभी का आतिशीय स्वागत किया गया l इस दौरान विशाल जनसैलाब के साथ रोड शो किया गया l इसके पश्चात् सेवा कुंज में आयोजित कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में श्री संजीव झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नीतियों और काम से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ की जनता आम आदमी पार्टी को सबसे बेहतर विकल्प के रूप में देख रही है l इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता वर्तमान और पूर्व की सरकार के कार्यों से नाखुश है और इस बार पूरी तरह से बदलाव के मूड में है l
इस अवसर पर संतोष श्रीवास्तव आनंद प्रकाश मिरि, भानु चंद्रा, गोपाल साहू, जसबीर सिंह, विशाल केलकर, मुन्ना बिसेन, श्रीमती दुर्गा झा, बिन्देश राठौर, अमर अग्रवाल, मनोज दुबे, इसदोर तिर्की, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ( जिलाध्यक्ष ) रवि जायसबाल (जिला सचिव )सहित प्रदेश के अन्य नेतागण उपस्थित रहे l इनके आलावा जिले से जेठू सिंह, हरिनारायण साहू, राजेंद्र पासवान, विवेक प्रताप सिंह,कु. प्रियंका, संदीप सिंह, मिनी रामा, संगीता मरावी, यादराम सहित अन्य सभी कार्यरता उपस्थित रहे l