
पुनर्वास हेतु प्राप्त भूमि एवं मुक्तिधाम पर सोनवाही ग्राम के लोगो ने किया अवैध कब्जा
पुनर्वास हेतु प्राप्त भूमि एवं मुक्तिधाम पर सोनवाही ग्राम के लोगो ने किया अवैध कब्जा
दोनो ग्राम पंचायत के लोगों को राजस्व विभाग ने दस्तावेज लेकर पहुंचने का दिया निर्देश
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर सूरजपुर -ग्राम पंचायत रविंद्रनगर के राजस्व रिकॉर्ड की भूमि वन भूमि से पुनर्वास द्वारा प्राप्त भूमि सोनवाही पंचायत के लोगों द्वारा 16 एकड़ भूमि अवैध कब्जा कर मुक्तिधाम को भी अवैध तरीके से खेती किया जा रहा है एवं मिट्टी के घर निर्माण किया गया है इस पूरे प्रकरण पर राजस्व विभाग आंख मूंद कर बैठा हुआ है ।
बताया जाता है कि सोनवाही पंचायत के कुछ लोगो द्वारा एस.डी.एम. कार्यालय में सीमा विवाद का प्रकरण दर्ज किया गया सीमा विवाद का कोई त्रुटि का कोई कागज पेस ना होने के वजह से एस.डी.एम. कार्यालय से तहसील लाटोरी को प्रकरण भेज दिया गया एवं तत्काल निराकरण करने का निर्देश दिया तहसीलदार द्वारा स्थल निरीक्षण का सोनवही पंचायत रविंद्र नगर पंचायत नोटिस जारी कर तत्काल घटनास्थल का विवरण देने का प्रस्तुत करने को कहा है। राजस्व निरीक्षक आर.आई. ने ग्राम पंचायत रविंद्रनगर एवं सोनवाही पंचायत को अपना दस्तावेज लेकर निरीक्षण स्थल को पहुंचने को कहा गया। नक्शा न मिलन होने के कारण स्थल निरीक्षण का समय अगला तिथि को करने के लिए कहा एवं दोनों पंचायत को अपना-अपना नक्शा प्रस्तुत करने के लिए कहा घटनास्थल में राजस्व निरीक्षक आर.आई., रविंद्रनगर पटवारी, सोनवाही, पटवारी, रविंद्रनगर सरपंच सोनवाही सरपंच एवं सोनवाही के ग्रामीण एवं रविंद्रनगर ग्रामीण उपस्थित थे