
Himachal Pradesh: पठानकोर-भरमौर नेशनल हाइवे पर लैंडस्लाइड, लूणा पुल टूटा, सैकड़ों यात्री फंसे
Himachal Pradesh: पठानकोर-भरमौर नेशनल हाइवे पर लैंडस्लाइड, लूणा पुल टूटा, सैकड़ों यात्री फंसे
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हुए भूस्खलन से एक और पुल के टूटने की खबर है. बताया जा रहा है कि चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में एक पुल जमींदोज हो गया है. जिसके चलते ये इलाका देश के अन्य क्षेत्रों से कट गया है.
जानकारी के मुताबिक, ये घटना देर रात को हुई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई खबर नहीं है. बता दें कि पिछले दो दिनों में चंबा जिले में पुल टूटने की ये दूसरी घटना है. इससे पहले, भरमौर के होली के चोली का पुल ओवरलोड ट्रकों की वजह से टूट गया था.
जानकारी के मुताबिक, ये पुल चंबा और भरमौर (Bharmour) को पठानकोट से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 154 A पर बना हुआ था. जिसके क्षतिग्रस्त होने से भरमौर का पूरा इलाके का संपर्क दूसरे इलाकों से पूरी तरह से टूट चुका है. क्योंकि ये एक मात्र पुल था जो भरमौर को दूसरे इलाकों से जोड़ता है. रावी नदी के बगल में चिरचिन्ड नाले पर बना ये पुल शनिवार देर रात पहाड़ी के दरकने से भरभरा का गिर गया. बताया जा रहा है कि पहाड़ी दरकने से से चट्टान इस पुल पर आकर गिर गई. जिसके वजन से पुल टूट गया. फिलहाल, भरमौर के लोग भरमौर में और भरमौर जाने वाले लोग अब लूणा में फंसे हुए हैं. वहीं वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है.
पहले टूटा था भरमौर के होली में टूटा पुल
बता दें कि इससे पहले भी हिमाचल के चंबा जिले के भरमौर में बीते दिन एक वैली ब्रिज टूट गया था. इस घटना के दौरान दो बड़े ट्रक नाले में गिर गए थे, जबकि एक कार पुल के किनारे से नीचे लटक गई थी. घटना में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि एक शख्स घायल हो गया था. इस पुल के टूटने का कारण इस पर क्षमता से अधिक भार वाले ट्रक गुजरने की वजह से होना बताया था. फिलहाल, इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि ये हादसा तब हुआ था जब हाईड्रो प्रोजेक्ट में लगे डंपर रात के वक्त इस पुल से गुजर रहे थे.