छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

आईजी सरगुजा व एसपी सूरजपुर ने किया इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर के चेकपोस्ट का निरीक्षण।

सजगता से ड्यूटी करने वाले जवानों को नगद ईनाम देने की घोषणा।

सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि में रेडियम युक्त जैकेट व केन जवानों को देने के निर्देश।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सूरजपुर जिला बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण व प्रभाव से नागरिकों को सुरक्षित रखने, लाकडाउन के दौरान पुलिस बंदोबस्त का जायजा लेने एवं पुलिस जवानों को उपलब्ध सुविधा एवं उनका मनोबल बढ़ाने *पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री आर.पी.साय व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा*ने सूरजपुर जिले के अजबनगर, विश्रामपुर, सूरजपुर, रामानुजनगर, प्रेमनगर के विभिन्न चेकपोस्ट सहित इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर तारा चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित पुलिस सहायता केन्द्र विश्रामपुर एवं एसडीओपी कार्यालय प्रेमनगर का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। आईजी सरगुजा ने सभी चेकपोस्ट पर तैनात जवानों को सजगता से ड्यूटी करते देख उन्हें नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
बुधवार, 12 मई 2021 को *पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री आर.पी.साय व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने अजबनगर, विश्रामपुर, सुभाष चौक सूरजपुर, रामानुजनगर चौक, बिरंचीबाबा चेकपोस्ट का जायजा लेते हुए इंटर डिस्ट्रिक्ट बार्डर तारा चेकपोस्ट पहुंचे और जवानों, स्वास्थ्य एवं राजस्व अमले से चर्चा कर उनके कार्यो के बारे में पूछा और सभी को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
आईजी सरगुजा रेंज श्री आर.पी.साय ने तारा चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को कहा कि अपने दायित्वों का सजगता पूर्वक निर्वहन करते हुए कड़ी चौकसी बरते। उन्होंने एहतियात बरतनेे व स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरें जिलों-राज्यों से आने वाले सभी वाहन की जाँच के सम्बन्ध में बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने चेकपोस्ट पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का किए जा रहे कोरोना जांच की जानकारी ली। भ्रमण के दौरान इन सभी चेकपोस्ट पर लाकडाउन के पालन एवं आने-जाने वाले पर कड़ी निगाह रखने को लेकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया है और इन चेकपोस्टों में तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
*पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा* ने चेकपोस्ट पर तैनात जवानों व स्वास्थ्य अमले को कहा कि कोरोना संकट में आप सभी तपती धूप व बारीश में मजबूती से जनता की सुरक्षा को लेकर डटे हुए है। उन्होंने अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग के चेकपोस्ट तारा जहां वाहनों का भारी दवाब रहता है, ड्यूटी में तैनात जवानों की सुरक्षा को लेकर उन्होंने चौकी प्रभारी तारा को निर्देशित किया कि रात्रि के वक्त ड्यूटी करने वाले जवानों को रेडियम युक्त जैकेट, रेडियम युक्त केन लाईट अनिवार्य रूप से धारण करवाए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि जरूरी काम से निकले लोगों को छोड़ लापरवाहों व नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्यवाही की जाए।
इस दौरान एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो, थाना प्रभारी जयनगर दीपक पासवान, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे, थाना प्रभारी प्रेमनगर ओ.पी.कुजूर, चौकी प्रभारी तारा लवकुमार पाण्डेय सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!