ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Upcoming Twists: ‘गुम है किसी के प्यार में’ और ‘अनुपमा’ में डूबी रिश्तों की नैया, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हुई उथल पुथल

Upcoming Twist in TV Serials: टीवी पर इन दिनों ‘गुम है किसी के प्यार में’ से लेकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे कई सीरियल्स में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी ने तो यू टर्न ले लिया है, जिससे अनुज-अनुपमा की जिंदगी में हलचल मची हुई है। टीआरपी लिस्ट में राज करने के लिए मेकर्स अभी तक रिश्तों के साथ खेल रहे थे, लेकिन अब सीरियल्स के स्टार कास्ट के लाइफ को टीआरपी के लिए मोहरा बना दिया है। आए दिन इन टीवी शो में चौकाने वाले ट्विस्ट होते रहते हैं। अब साल के दूसरे महीने फरवरी में कुछ टर्निंग पॉइंट देखने को मिलने वाले हैं। जहां ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ अक्षु की किस्मत उसे फिर अभी की ओर लेकर जाएंगी। वहीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई, विनायक की कस्टडी का केस हार जाएगी। तो चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के टॉप शो में आने वाले मोड़ पर-

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

गुम है किसी के प्यार में –  Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई कोर्ट में विनायक की कस्टडी का केस लड़ेगी, लेकिन कोर्ट विराट और पत्रलेखा के पक्ष में फैसला सुनाएगा। इसके बाद सई विनायक को सारी सच्चाई बता देगी, लेकिन इसके बाद भी वीनू पत्रलेखा को ही अपनी मां चुनेगा।

अनुपमा – Anupamaa
सीरियल ‘अनुपमा’ में छोटी अनु की असली मां सुषमा ने बर्थडे पार्टी में एक दम से एंट्री लेगी, जिससे घरवालों को लगेंगा झटका। पार्टी में अंकुश, माया को अशब्द कहेगा। जिसके जवाब में माया अपनी दर्दभरी कहानी बताएगी और परिवार को छोटी के असली पिता के बारे में बताएंगी।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

ये रिश्ता क्या कहलाता है – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में आरोही एक दुर्घटना का शिकार हो जाती है, इस बात से पूरे परिवार को झटका लगेगा। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा। ये बात अक्षरा को पता लगेगी और वो उदयपुर वापिस जाने के बारे में सोचेगी।

इमली – Imlie
‘इमली’ में दिखाया जाएगा कि चीनी अथर्व को धमकी देगी कि उसके पास कम ही समय है, अगर वह उसे पाना चाहता है तो पूरे परिवार को अपने प्यार के बारे में पता दे।

ये है चाहतें – Yeh Hai Chahatein
सम्राट की जिंदगी में उसकी एक्स लवर की भी एंट्री होगी। सीरियल ‘ये है चाहतें’ में नयनतारा के सामने सच आ जाएगा कि जिस प्रेम को उसने बचाया था, वह कोई और नहीं बल्कि सम्राट का ही बेटा है।

फालतू – Faltu
सीरियल में फालतू ऑपरेशन में खर्च हुआ आयान का एक-एक पैसा लौटाने का फैसला करती है। इसपर आयान उसे उसके घर की नौकरानी बनने के लिए कहता है, जिसके लिए फालतू भी तैयार हो जाती है।

कुमकुम भाग्य – Kumkum Bhagya
सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में रणबीर और प्राची एक-दूसरे से बात करेंगे, लेकिन दोनों को एक-दूजे की मौजूदगी का एहसास नहीं होगा। हालांकि जब प्राची आंसू पोंछने के बाद दरवाजा खोलेगी तो रणबीर वहां उसे नहीं मिलेगा।

कुंडली भाग्य – Kundali Bhagya
इस सीरियल में प्रीता और अर्जुन की शादी में पृथ्वी चेहरे पर मास्क लगाकर आ जाएगा और रुकावट डालने की कोशिश करेगा। अर्जुन की जान भी खतरे में पड़ जाएगी।

Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!