
महिला उत्पीड़न के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही।
महिला उत्पीड़न के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही।
थाना गांधीनगर द्वारा आपतिजनक मैसेज भेजकर मानसिक प्रताडित करने वाले आरोपी को दिल्ली से किया गया गिरफ्तार |
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में महिला संबंधी मामलो में की जा रही शीघ्र कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त्त 02 नग मोबाईल किया गया बरामद।
प्रार्थिया द्वारा थाना गांधीनगर आकर लिखित रिर्पोट दर्ज कराया गया कि आरोपी नमन अरोरा साकिन दिल्ली द्वारा करीब दो माह पूर्व से प्रार्थिया को विवाह करने का दबाव बनाकर फोन के माध्यम से गंदी-गंदी गाली-गलौज करने व बदनाम करने हेतु आपत्तिजनक एवं धमकी भरा मैसेज भेजकर प्रार्थिया को मानसिक प्रताड़ित कर धमकी दिया जा रहा हैं, प्रार्थिया की रिर्पोट पर सदर धारा 509 (ख) भा.द.वि., 67 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन में महिला उत्पीड़न के मामले मे आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में निरीक्षक अलरिक लकड़ा, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे के द्वारा मामले की जांच विवेचना कर आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास किया जा रहा था।
दौरान जांच विवेचना साइबर सेल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर, आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दिल्ली विशेष पुलिस टीम रवाना किया गया था, जो मामले के आरोपी नमन अरोड़ा साकिन दिल्ली को पकड़ कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया,आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल बरामद किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक अलरिक लकड़ा, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रूपेश नारंग, उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह, प्र. आर सुधीर सिंह, मनोज मालवीय, विजय रवि आर कुन्दन सिंह, अनिल पैकरा, लालदेव साय, विकास मिश्रा, सुयश पैकरा, अंशुल शर्मा, अमृत सिंह, अरविन्द उपाध्याय शामिल रहे।