छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के नामांकन फार्म जमा करने पहुंचे,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा इस बार 75 पार

उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के नामांकन फार्म जमा करने पहुंचे,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा इस बार 75 पार

अम्बिकापुर/प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उपस्थिति में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं अम्बिकापुर से विधायक टीएस सिंहदेव, प्रदेश के खाद्य मंत्री एवं सीतापुर से विधायक अमरजीत भगत व सीजीएमएससी के चेरमैन व लुण्ड्रा से विधायक डॉ प्रितम राम कांग्रेस के ये तीनों ही प्रत्याशी आज कोठीघर से अपने समर्थकों के साथ रैली निकाल कर अपना नामांकन पत्र दर्ज करने कलेक्टरेट सरगुजा में जमा किया, जिले के यह तीनों सीट अम्बिकापुर, लुण्ड्रा व सीतापुर पिछले डेढ़ दशक से कांग्रेस के कब्जे में है। इन सीटों को प्रभाव अविभाजित सरगुजा के अलग-अलग सीटों पर दिखता है,प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उपस्थिति में कलाकेन्द्र मैदान में आमसभा किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीनों प्रत्याशियों का उत्साह वर्धन करने के लिए नामांकन जमा करने अंबिकापुर के कलेक्टर पहुंचे. आपको बता दे की सीएम भूपेश बघेल के साथ अंबिकापुर विधानसभा से डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, सीतापुर विधानसभा से मंत्री अमरजीत भगत, लुंड्रा विधानसभा से डॉ प्रीतम राम नामांकन फार्म जमा करने पहुंचे.

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM


उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव आज नामांकन पत्र दर्ज करने से पूर्व क्षेत्र के सभी मुख्य धार्मिक संस्थानों में जाकर सभी देवी देवताओं से प्रार्थना की। सबसे पहले माँ महामाया मंदिर अंबिकापुर से होते हुए समलाया मंदिर, नूरानी मस्जिद, नाज़मिआ मस्जिद, गुरुद्वारा गुरू सिंह सभा, गौरी मंदिर, ताकिया शरीफ़ दरगाह, जगन्नाथ मंदिर, जैन मंदिर एवं महा गिरजा नवपारा चर्च में शीश नवाया। ईश्वर का आशीर्वाद व जनता का साथ सदैव हमारे साथ रहा है, जिसके कारण हमें अंबिकापुर की सेवा करने का अवसर मिल रहा है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001


उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहां आज फिर अंबिकापुर चल पड़ा है आने वाले कल की तकदीर लिखने। अपने लोगों के साथ विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से नामांकन पत्र दर्ज करने कलेक्टरेट कार्यालय की ओर जा रहे हैं। आपके इस प्यार व आशीर्वाद के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।


उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव आज नामांकन पत्र दर्ज करने से पूर्व क्षेत्र के सभी मुख्य धार्मिक संस्थानों में जाकर सभी देवी देवताओं से प्रार्थना की। सबसे पहले माँ महामाया मंदिर अंबिकापुर से होते हुए समलाया मंदिर, नूरानी मस्जिद, नाज़मिआ मस्जिद, गुरुद्वारा गुरू सिंह सभा, गौरी मंदिर, ताकिया शरीफ़ दरगाह, जगन्नाथ मंदिर, जैन मंदिर एवं महा गिरजा नवपारा चर्च में शीश नवाया। ईश्वर का आशीर्वाद व जनता का साथ सदैव हमारे साथ रहा है, जिसके कारण हमें अंबिकापुर की सेवा करने का अवसर मिल रहा है।

उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहां आज नामांकन रैली में कोठीघर से लेकर कलेक्टरेट कार्यालय तक इतनी बड़ी सँख्या में पहुंचकर आप लोगों से मिला स्नेह हमारे लिए गर्व का क्षण है। आपके इस विश्वास के आगे नतमस्तक होकर यही कहूँगा कि अंबिकापुर के लिए सदैव दिल से काम किया है और जीवन भर आपकी सेवा में हाज़िर रहूँगा।

Ashish Sinha

WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.06.25 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.00.23 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 6.52.56 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 7.31.04 AM
e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.53 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.52 AM (1)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.51 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.54 AM (2)
WhatsApp Image 2025-08-28 at 12.06.50 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!