
पुलिस अधीक्षक ने किया थाना दाढी एवं चौकी खण्डसरा का औचक निरीक्षण
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) ने थाना दाढी एवं पुलिस चौकी खण्डसरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें समाधान हेल्प लाईन नंबर 9479257558 का प्रचार प्रसार करने व समाधान हेल्प लाईन से शिकायत प्राप्त होने की सुचना पर त्वरित कार्यवाही करने, थाना/चौकी की साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने तथा लंबित अपराधो, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित लंबित स्थाई वारंट एवं गिरफ़्तारी वारंट की निकाल करने, थाना में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक, रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने, इसी प्रकार रात्रि गस्त करने, अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं साइबर अपराध, फर्जीकाल ठगी तथा यातायात के नियमो के संबंध में जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करने और समस्त स्टाफ को अनुशासन मे रहकर कार्य करने व साफ सुथरी वर्दी धारण करने तथा स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान देने, बेसिक पुलिंसिग के तहत कार्य करने निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की एवं थाना दाढी प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, चौकी खण्डसरा प्रभारी उप निरीक्षक डीएन सिंह व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।